सीएम धामी ने दिए निर्देश विभागों की पॉलिसी का किया जाए विस्तृत विश्लेषण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में सेतु आयोग की नीतिगत निकाय की प्रथम बैठक ली। इस बैठक में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शत्रुघ्न सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सीएम धामी ने सेतु आयोग को राज्य की गोल्डन जुबली 2050 तक का विजन डॉक्यूमेंट बनाने के निर्देश दिए। सेतु आयोग द्वारा 02 वर्ष का अल्पकालिक, 10 वर्ष का मध्कालिक और 25 वर्ष की दीर्घकालिक योजना बनाई जाए। उन्होंने कहा कि योजना बनाने के साथ ही उनके क्रियान्वयन और अनुश्रवण पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने प्रवासी उत्तराखण्डियों को भी राज्य की विकास यात्रा से जोड़ने और राज्य में निवेश के लिए उन्हें प्रेरित करने की दिशा में भी कार्य करने की बात कही। सीएम ने कहा कि सेतु आयोग द्वारा विभागों की पॉलिसी का विस्तृत विश्लेषण किया जाए और विभागों के कार्यों को बेहतर क्रियान्वयन के लिए सहयोग दिया जाए। यह बात मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को के दौरान कही।
सीएम धामी ने कहा कि राज्य में कृषि, बागवानी, पर्यटन, ऊर्जा, औषधीय उत्पादों के क्षेत्र में कार्य करने की अनेक संभावनाएं हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी शत्रुघ्न सिंह ने बताया सेतु आयोग का सुचारू रूप से संचालन हो रहा है। आयोग का मुख्य उद्देश्य राज्य के सामाजिक आर्थिक विकास को सशक्त बनाया है। एक माह के भीतर आयोग के कार्यों के आउटपुट राज्य के भीतर देखने को मिलेंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours