उत्तराखंड में अब सरकारी अफसरों और कर्मचारियों के लिए सोशल मीडिया आचार संहिता लागू होने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्मिक एवं सतर्कता विभाग को सोशल मीडिया पॉलिसी बनाने के निर्देश दिए हैं। कार्मिक एवं सतर्कता विभाग दो सप्ताह के अंदर ड्राफ्ट तैयार कर सीएम धामी को अपनी रिपोर्ट सौंप देगा। पुलिस विभाग ने भी सोशल मीडिया के लिए एक एसओपी तैयार शासन को भेजा है। आपको बता दें कि सरकारी कर्मचारियों के सोशल मीडिया पर कई पोस्ट ऐसे रहे हैं जिससे सरकार को ही असहज किया है। पूर्व में एक सहायक अध्यापक को विवादित पोस्ट के कारण निलंबित तक कर दिया गया था। अन्य विभागों में भी इस तरह के उदाहरण सामने आ चुके हैं। सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए सोशल मीडिया पॉलिसी बनाने को लेकर उत्तराखंड सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील लखेड़ा ने कहा कि कर्मचारियों की आचरण नियमावली पहले से ही मौजूद है और उसी के तहत कर्मचारी काम करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की इस पॉलिसी का अध्ययन करेंगे अगर कर्मचारियों के अधिकारों पर कोई अतिक्रमण नहीं होगा तो अच्छी बात है नहीं तो हम इसका विरोध करेंगे।
+ There are no comments
Add yours