उत्तराखंड में चारधाम यात्रा सुचारू रूप से जारी है। प्रदेश में रविवार को भारी बारिश की चेतावनी के बाद चारधाम यात्रा को रोका गया था। हालांकि मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में तमाम जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। अगले कई दिनों तक इसी तरह का कम रहने का मौसम विभाग में पूर्वानुमान जारी किया है। आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि यात्रा सुचारू रूप से जारी है और केवल 7 जुलाई को एक दिन के लिए यात्रा पर रोक लगी थी। उन्होंने सभी तीर्थ यात्रियों से अपील की है कि मौसम के पूर्वानुमान के बाद ही यात्रा को जारी रखें और सरकार के दिशा निर्देश के तहत थी काम करें।
+ There are no comments
Add yours