स्वास्थ्य सचिव ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा, अफसरों को दिए कई निर्देश

 

 

उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने चारधाम यात्रा को लेकर रुद्रप्रयाग जिले का विगत दिवस दौरा किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डॉ. आर राजेश कुमार को यात्रा व्यवस्थाओं के लिए रुद्रप्रयाग जिले के प्रभारी की जिम्मेदारी भी सौंपी है। रुद्रप्रयाग जिले के दौरे के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ भी उन्होंने कई मीटिंग की और अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि अब तक एक लाख 60 हजार से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग कर ली गई हैं। कई जगहों पर डॉक्टरों की टीम तैनात की गई हैं। उन्होंने कहा कि अधिक संख्या में क्राउड के आने से उनको कई जगह पर होल्ड भी किया जा रहा है, जहां-जहां होल्डिंग पॉइंट बनाए गए हैं वहां पर तीर्थ यात्रियों को हर संभव बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं और निश्चित संख्या के आधार पर ही उन्हें आगे की यात्रा के लिए भेजा जा रहा है। हवाई सेवाओं के नाम पर फर्जी बड़ा करने वालों को लेकर भी उन्होंने कहा कि इस पर सख्त एक्शन लिया जा रहा है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours