कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने गढ़वाल लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के जनता से चुनाव में चंदे की अपील पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी में साधनों की कमी है, पैसों की कमी है। उन्होंने कहा कि यह बात जनता को समझनी चाहिए एक पार्टी जो 10 साल के कार्यकाल में दिल्ली में 5 स्टार कहें या 7 स्टार कहें उन्होंने अपना कार्यालय खोला है। हर जिले स्तर पर करोड़ों के ऑफिस खुल गए हैं, और कांग्रेस जिसे कहा जाता है कि पिछले 60-70 सालों से शासन रही उसका एक अपना बड़े स्तर का दफ्तर तक नहीं खुल पाया है। किसी जिला मुख्यालय में हमारा कोई बड़ा दफ्तर नहीं है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ईमानदार कौन है और बेईमान कौन है। साथ ही करन माहरा ने यह भी कहा कि रही बात गणेश गोदियाल के चंदे की यह कैंडिडेट का अधिकार हैं और वह वोट और चंदा मांग सकता है। जिसकी स्थिति नहीं है वह चंदा मांग सकता है और गणेश गोदियाल चंदा मांग रहे हैं तो अपने वोटरों से मांग रहे हैं। किसी के दबाव में नहीं मांगे रहें हैं। साथ ही करन माहरा ने यह भी कहा कि हमने किसी कंपनी से यह नहीं कहा कि तुम्हारा 100 करोड़ का मुनाफा है और हमें तुम करोड़ों रुपए चंदे में दे दो नहीं तो हम तुम्हारी कंपनी बंद कर देंगे। हमने सिलकियारा वाली कंपनी से कोई बड़ा इलेक्ट्रोल बॉन्ड नहीं ले रखा है की तेरी जांच नहीं बैठाएंगे तो हमें पैसा दे साथ ही करन माहरा ने बीजेपी पर कई आरोप लगाए।
कांग्रेस प्रत्याशी की जनता से लोकसभा चुनाव में चंदे की अपील, प्रदेश अध्यक्ष ने दी प्रतिक्रिया
Posted on by AJAY PANDEY
+ There are no comments
Add yours