पुलिस का मैराथन सत्यापन अभियान जारी

देहरादून जिले में दून पुलिस का मैराथन सत्यापन अभियान लगातार जारी है। किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले एक हज़ार से अधिक मकान मालिकों का चालान कर एक करोड़ रुपये पुलिस ने जुर्माना वसूला है। अभियान के दौरान सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा पीएसी को साथ लेकर किरायेदारों, बाहरी जनपदों से कार्य करने आने वाले लोगों, रेहडी, ठेली, स्क्रैप डीलर, कबाड़ियों व अन्य संधिक्त व्यक्तियों का सत्यापन किया जा रहा है। बता दें कि सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अब तक डोर–टू–डोर जाकर कुल 6372 लोगों के सत्यापन की कार्रवाई करते हुए उनकी व्यक्तिगत जानकारी एकत्रित की गई। इसके अतिरिक्त किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 1015 मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही करते हुए एक करोड़ रुपए से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया। अभियान के दौरान मौके पर कोई वैध दस्तावेज ना दिखा पाने पर 278 संदिग्ध व्यक्तियों को संबंधित थानों में लाकर उनसे पूछताछ की गई। साथ ही 154 संधिक्त व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में चालान कर 48750/- ₹ का जुर्माना का वसूला गया। इस दौरान विंभिन्न थाना क्षेत्रों में संदिग्ध अवस्था में खड़े 17 वाहनों को सीज कर संबंधित थानों में दाखिल किया गया

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours