चलती कार में युवती से गैंगरेप का मामला, पूर्व सीएम हरीश रावत ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल, पुलिस का बयान गैंगरेप नहीं युवती से हुई छेड़छाड़, दो गिरफ्तार

1 min read

हल्द्वानी में शनिवार देर रात युवती के अपहरण और चलती कार में गैंगरेप की खबर से पुलिस प्रशासन में हलचल मच गई थी। इस बात को लेकर विपक्ष ने सरकार की कार्यप्रणाली और कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न भी लगना शुरू कर दिया था। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया के जरिए कानून व्यवस्था पर कई सवाल भी उठाए। हालांकि नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने जो जानकारी दी है उसके तहत यह मामला छेड़खानी का है और युवती ने अपने बचाव में इस तरह के गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। एक महिला पुलिस अधिकारी को इसकी जांच सौंप गई है और तमाम सीसीटीवी फुटेज कंगाले जा रहे हैं, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मेडिकल रिपोर्ट में गैंगरेप की कोई पुष्टि नहीं हुई है। इसके बाद अब युवती से गैंगरेप मामले में नया मोड़ आया है। जानकारी के अनुसार, मामला गैंगरेप का नहीं बल्कि छेड़छाड़ का है। एसएसपी प्रहलाद मीणा ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है। आपको बता दें कि रविवार को एक युवती थाने पहुंची थी। उसने आरोप लगाया था कि शनिवार शाम को वह हीरानगर तिराहे पर खड़ी थी। इस दौरान सफेद रंग की कार उसके पास आकर रुकी। इस दौरान कुछ युवकों ने उसे खींचकर कार में बैठा लिया और उसका अपहरण हुआ। कार को अंदर से लाॅक कर दिया। उसे शराब पिलाई। इसके बाद कार शहर में तीन घंटे दौड़ती रही। इस बीच उसके साथ कार में सामूहिक दुष्कर्म किया गया।ए

सएसपी के अनुसार, यह मामला युवती से जुड़ा था, इसलिए बिना कोई देरी किए दुष्कर्म व अपहरण की धारा में प्राथमिकी दर्ज की। इसके लिए एसपी सिटी हरबंस सिंह के नेतृत्व में कोतवाली, मुखानी, काठगोदाम और बनभूलपुरा थानाध्यक्ष की टीम बनाकर उन्हें इसकी जांच सौंपी गई। आपको बता दें कि युवती का मेडिकल कराया गया जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई। इसके बाद सीसीटीवी की जांच की गई। साथ ही मोबाइल की सीडीआर निकाली गई। मामले में दुष्कर्म की धारा को छेड़छाड़ में बदल दिया गया है। छेड़छाड़ और अपहरण की धारा में प्राथमिकी कर मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस अब इसमें तेजी से काम कर रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours